जबलपुरमध्य प्रदेश
बेकाबू डम्पर के चक्कों में फंसी एक्टिवा : बाल-बाल बचा युवक, आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। रांझी के पनेहरा पेट्रोल पंप के पास एक एक्टिवा सवार को बेकाबू डम्पर चालक ने सीधी टक्कर मार दी। इस दौरान पीडि़त चालक रोड से छिटककर दस फिट दूर जा गिरा। लेकिन एक्टिवा डम्पर के नीचे आ गयी। जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे के दौरान आसपास के आक्रोशित लोगों ने आरोपी चालक को रोक लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मयूर कुमार 30 वर्ष निवासी उदय नगर ने बताया कि एक्टीवा से जाते समय पनेहरा के पास बेकाबू डम्फर के चालक ने सीधी टक्कर मार दी । हादसे के दौरान उसकी एक्टीवा डम्फर के चक्कों के नीचे आकर क्षतिग्रस्त हो गयी। आसपास के लोगो ने डम्फर चालक को रोक दिया । डम्फर चालक ने अपना नाम शेखर केवट बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।