30 शूटर्स पर हो सकती है कार्रवाई, कलेक्टर को सौंपी गई जांच रिपोर्ट

30 शूटर्स पर हो सकती है कार्रवाई, कलेक्टर को सौंपी गई जांच रिपोर्ट
-80 शूटर्स का खंगाला गया था रिकार्ड, 3 शूटर्स ने छिपाया आपराधिक रिकार्ड
भोपाल, यशभारत। राजधानी में आज-कल में 30 से ज्यादा शूूटर्स पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है। मप्र में शूटर्स को जारी किए जाने वाले कारतूसों के अपराधियों तक पहुंचने के बाद जिला प्रशासन ने 80 शूटर्स की कुंडली खंगाली थी। यह जांच रिपोर्ट आज कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को सौंपी गई है। जिसमें 3 ऐसे शूटर्स सामने आए हैं, जिन्होंने अपना आपराधिक रिकार्ड छुपाया था। शूटर्स को जारी होने वाले लाखों कारतूस अपराधियों तक पहुंचे के मामले में जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच की है।
शूटर्स को जारी होने वाले कारतूसों में गड़बड़ी और अपराधियों तक कारतूसों के पहुंचने का खुलासा होने के बाद प्रदेश में हडक़ंप मच गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस गड़बड़ी की जांच शुरू की थी। इस जांच के दायरे में 80 शूटर्स आए थे, जांच में ऐसे 30 शूटर्स सामने आए हैं, जिन पर जिला प्रशासन और पुलिस आज-कल में बड़ी कार्रवाई कर सकती है। वहीं 3 शूटरों ने अपने आपराधिक रिकार्ड भी छिपाया है। इस जांच में मछली परिवार से जुड़े शूटर शाहिद अहमद का बंदूक लाइसेंस सस्पेंड करने के साथ ही 80 शूटर्स की गन और कारतूसों का रिकॉर्ड तैयार किया गया था। आपराधिक केस दर्ज होने के कारण शाहिद मछली का लाइसेंस सस्पेंड किया गया। शाहिद के पास .32 बोर की रिवाल्वर, 12 बोर की सेमी आटोमैटिक गन और 30.06 राइफल थी। उसके तीनों हथियारों को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया।
जांच रिपोर्ट में कारतूसों का कोटा आधा करने की सिफारिश-
बैरागढ़ एसडीएम रविशंकर राय समेत पुलिस अधिकारियों ने शूटर्स को जारी होने वाले कारतूस मामले की जांच की थी। इस जांच रिपोर्ट में अधिकारियों ने शूटर्स के कारतूस का कोटा आधा करने की बात कही गई हैं। जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसे कई शूटर्स हैं, जो अंतर्रायीय स्तर पर खेलते हैं, जिनके कारतूस का कोटा 01 लाख तक है। वहीं, 50 हजार, 15 हजार और 10 हजार तक कोटे वाले शूटर्स भी हैं। अधिकारियों ने जांच पाया कि इतनी अधिक संख्या में कारतूस शूटर्स उपयोग नहीं करते। ऐसे में उनका कोटा 50 फीसदी घटाने की सिफारिश की गई है।







