अभाविप ने किया रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन ,वीरांगना रानी दुर्गावती का अपमान विद्यार्थी बर्दाश्त नहीं करेंगे – माखन शर्मा

जबलपुर यश भारत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जबलपुर महानगर द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा के प्रश्न पत्र पर रानी दुर्गावती जी के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग करने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया ।अभाविप के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने बताया की शनिवार को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के “B.Sc. 2nd Year FC 2 (woman Empowerment) की परीक्षा में रानी दुर्गावती जी के लिए ‘मकबरा’ शब्द का उपयोग किया गया, जो न केवल ऐतिहासिक रूप से गलत है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक भावनाओं के भी विरुद्ध है। रानी दुर्गावती एक हिन्दू वीरांगना थीं, हिन्दू परंपरा में ‘मकबरा’ नहीं होता एवं इस प्रकार का कृत्य वीरांगना रानी दुर्गावती जी का घोर अपमान है । यह न केवल लापरवाही है, बल्कि हमारी इतिहास, संस्कृति और वीरांगना रानी दुर्गावती जी के गौरवशाली बलिदान का अपमान भी है। ‘मकबरा’ शब्द का प्रयोग न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से पूरी तरह गलत है, बल्कि यह हमारी अस्मिता और भावना के विरुद्ध भी हैअतः अभाविप विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग करती है की पेपर सेटर, मॉडरेटर, कंपेयरर एवं परीक्षा नियंत्रक पर इस प्रकार की लापरवाही एवं त्रुटि करने पर कार्यवाही की जाए व परीक्षा नियंत्रक को पद से मुक्त किया जाए ।महानगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर ने मांग रखी कि इस त्रुटि को अक्षम्य अपराध मानते हुए संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करे, और भविष्य में ऐसी गलतियों को रोकने हेतु सख्त दिशानिर्देश जारी करे, जिस महान वीरांगना के नाम पर आज इस विश्वविद्यालय का नाम रखा गया है ऐसी विभूति का अपमान करना अत्यंत निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है, एवं यह हमारी संस्कृति एवं भावनाओं का अपमान भी है, वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान हमारी पहचान है, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं होगा।
IIITDM मामले में दोषी छात्रा पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग -भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी , डिजाइन एवं विनिर्माण संस्थान (IIITDM ) जबलपुर के हॉस्टल में छात्राओं के बाथरूम में आपत्तिजनक वीडियो बनाने की घटना सामने आई है, जानकारी के अनुसार बी. टेक सेकंड ईयर की एक छात्रा द्वारा अपनी सीनियर छात्राओ के अपातिजनक वीडियो बनाए है उस वीडियो को छात्रा द्वारा प्रसारित भी किया गया है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है व छात्राओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह है ।आज अभाविप जबलपुर महानगर द्वारा IIITDM के निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे उक्त घटना की जांच कर दोषी छात्रा पर FIR सहित दोषी को त्वरित रूप से निष्कासित करते हुए कड़ी से कड़ी कारवाही सुनिश्चित करने की मांग की गई ताकि भविष्य में ऐसी घटना पुनः न हो एवं छात्राएं निर्भय होकर रह सकें ।
ये रहे मौजूद -प्रदर्शन के दौरान प्रदेश मंत्री माखन शर्मा , महानगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर, प्रदेश सह मंत्री आर्यन पुंज, महाविद्यालय प्रमुख तनिष्क राज सिंह, विवि अध्यक्ष अनमोल सोनकर, मंत्री तृषा पांडे,तनिष्क पांडे,सत्यम पटेल शशांक शर्मा,भास्कर पटेल,आयुष यादव,दिव्यांक पचौरी,अशुतोष पटेल ,लखन मांझी,सार्थक चौधरी,संसकार मिश्र,आयुष बरी,यश मिश्रा,मांसी साहू,गौरव तिवारी,आदि राइ,अर्पित मिश्रा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।