AAJ KA RASHI FAL:कर्क – व्यर्थ की तनाव एवं चिंता से दूर रहे स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें

दिन शुक्रवार
मेष तरक्की के नए मार्ग खुलते हुए दिख रहे हैं युवा वर्ग व्यर्थ की बातों में अपना समय बर्बाद ना करते हुए मेहनत करें
वृषभ बिजनेस में चल रही परेशानियों से राहत मिलती दिख रही है पुराने मित्रों से मुलाकात होगी
मिथुन नौकरी पेशा लोगों के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है मेहनत करते हुए अपना काम करें सफलता मिलेगी
कर्क व्यर्थ की तनाव एवं चिंता से दूर रहे स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें
सिंह बेवजह किसी दूसरे की बातों में आकर अपने निर्णय को ना बदले अपने सीनियर की बातों पर ध्यान दें
कन्या पति-पत्नी के बीच मधुर सामंजस्य रहेगा परिवार के साथ बाहर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं
तुला आज आपके लिए सुखद स्थिति निर्मित हो रही है मन प्रसन्न रहेगा
वृश्चिक पारिवारिक सदस्यों के बीच प्रेम भाव बना रहेगा मन में उत्साह की स्थिति निर्मित होगी
धनु स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु बदलाव की स्थिति कुछ चिंता का विषय बन सकती है
मकर पिछले कुछ समय से चल रही व्यस्तता आज राहत दे सकती है आराम करें
कुंभ उचित कार्य प्रणाली अपनाते हुए कार्य करें सफलता मिलेगी
मीन स्वास्थ्य में लाभ दिख रहा है बाहर के खानपान से बचे