हाइवा ने ली बहन की जान, भाई गंभीर! खजरी खिरिया बाईपास पर लगभग 7 बजे हुआ दर्दनाक हादसा

जबलपुर, यश भारत ब्रेकिंग। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ख़जरी खिरिया बाईपास एक बार फिर खून से रंग गया। बुधवार लगभग 7 बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जबलपुर से बूढ़ाघर की तरफ जा रहे भाई-बहन की मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी।
मृतका की पहचान
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में जान गंवाने वाली युवती की पहचान अंशिका तिवारी (उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अपने रिश्ते के भाई अनमोल तिवारी (उम्र लगभग 22 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी।
ऐसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, जब अंशिका और अनमोल बाईपास से गुजर रहे थे, तभी अचानक पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित हाइवा ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंशिका तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, मोटरसाइकिल चला रहा अनमोल तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल (संभवतः मेडिकल कॉलेज या निजी अस्पताल) ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रशासनिक पुष्टि प्रतीक्षित
फिलहाल इस दर्दनाक घटना की प्रशासनिक पुष्टि (पुलिस द्वारा आधिकारिक बयान) नहीं हो पाई है। माढ़ोताल पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर हाइवा चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो दुर्घटना के बाद वाहन सहित फरार हो गया बताया जा रहा है।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर खजरी खिरिया बाईपास पर तेज गति से दौड़ रहे भारी वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में आगे की विस्तृत जानकारी पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।







