शहीदी पर्व पर गुरुनानक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित हुआ
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित

शहीदी पर्व पर गुरुनानक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित हुआ
जबलपुर यश भारत। शनिवार को श्री गुरू नानक एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वाधान में श्री गुरु नानक क०उ० मा० शाला मढ़ाताल में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में सहज पाठ की समाप्ति पश्चात अरदास एवं शबद कीर्तन आयोजित हुआ।
इसके बाद निशान साहिब के चोले की सेवा की गई। गुरु का लंगर भी सभी को वितरित किया गया।

\इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सरदार गजिदंर सिंह बांगा, उपाध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह बांगा, सचिव सरदार जसप्रीत सिंह आहूजा, कोषाध्यक्ष सरदार रविंदर सिंह दुआ, संस्था के वरिष्ठ सदस्य सरदार दविंदर सिंह मैनी, सरदार अवतार सिंह बांगा, सरदार मनमोहन सिंह सलूजा, सरदार मनप्रीत सिंह आहूजा एवं सरदार अमरजीत सिंह चावला उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर संस्था के अन्य सभी अधिकारी गण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला प्राचार्य श्रीमती ज्योत्सना आचार्ये, महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती विमल कौर सैनी एवं समस्त स्टाफ का योगदान रहा।







