जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मनचले आशिक ने नाबालिग छात्रा को बीच सड़क पर पहनाई अंगूठी; भाइयों ने किया ये हाल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक तरफा प्यार के पागलपन का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मनचले आशिक ने बीच रास्ते में सबके सामने नाबालिग छात्रा से प्रपोज किया और उसे अंगूठी पहनाई दी। इनता ही नहीं ये मनचला छात्रा को जबरदस्ती साथ ले जाने लगा। जैसे ही इस बारे में छात्रा के भाइयों को पता चला, उन्होंने मनचले की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी मनचले के खिलाफ FIR दर्ज की है।

 

 

जबरदस्ती पहनाई अंगूठी

यह मामला नरसैना थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इस गांव में रहने वाली 16 साल की नाबालिग छात्रा ने एसएसपी श्लोक कुमार को अपनी लिखित शिकायत दी है। अपनी शिकायत में छात्रा ने बताया कि उसी के गांव का रहने वाला शिवम हमेशा उसका पीछा करता है। इसके अलावा शिवम उस पर भद्दे और अश्लील कमेंट भी पास करता है। कई बार तो उसने छात्रा का जबरदस्ती हाथ भी पकड़ा है। हद तो तब हो गई जब 8 फरवरी को शिवम ने स्कूल जा ही छात्रा को जबरदस्ती अंगूठी पहना दी।

छात्रा ने बताया कि जब वह स्कूल जा रही थी तब आरोपी शिवम उसका पीछा कर रहा था, फिर अचानक से उसका हाथ पकड़कर उसको रिंग पहना दी। इससे पहले की छात्रा कुछ समझ पाती मनचला छात्रा को जबरदस्ती साथ ले जाने लगा। घटना स्थल पर लोगों का मजमा लग गया। लोगों को जमा होते देख मौके से मनचला भाग निकला।

 

 

छात्रा ने भाइयों ने कर दी पिटाई

नाबालिग छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। गुस्साए छात्रा के भाई मनचले के घर पहुंच गए और घटना की बाबत मनचले के परिजनों से शिकायत की। आरोप है मनचले और उसके परिजनों ने छात्रा के भाइयों के साथ बदतमीजी और अभद्रता की। इसके बाद गुस्साए भाइयों ने मनचले की जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

नरसैना थाने के सीनियर इंस्पेक्टर अनोखे पूरी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मनचले के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। जांच में प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आई है। अभी तथ्यों पर गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।

 

कहां है एंटी रोमियो स्कॉयड?

जिले में स्कूल, कालेज, पार्क के आसपास पुलिस एन्टी रोमियो स्कॉयड की तैनाती का दावा किया जाता है। रोज पुलिस द्वारा संचालित सोशल मीडिया एकाउंट्स में ऐसे कई फोटो और वीडियो भी अपलोड किए जाते हैं, जो यह दर्शाते हैं एन्टी रोमियो स्कॉयड एक्टिव है और वह अपना काम पूरी जिम्मेदारी से कर रही है। ऐसे में छात्रा के साथ सरेआम रिंग पहनाने की घटना से एंटी रोमियो स्कॉयड के दावों की पोल खुल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel