देश
मुंबई के कुर्ला बाज़ार में लगी भीषण आग,धू-धू कर जलीं स्पेयर पार्ट्स की दर्जनों दुकानें
लाखों रुपये का सामान जलकर खाक

मुंबई,यशभारत। मुंबई के कुर्ला इलाके में मोटर स्पेयर पार्ट्स की दुकानों वाले एक व्यस्त बाजार में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. एक फायर ब्रिगेड अधिकारी के अनुसार, ‘सकरे इलाके और ज्वलनशील सामान की भारी मात्रा के कारण आग बुझाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा’. आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि इस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 10 से ज़्यादा गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग की गई है।







