जबलपुरमध्य प्रदेश
रद्दी चौकी में पैदल जा रहे युवक को लोडिड वाहन ने मारी टक्कर, मौत
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना के रद्दी चौकी में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब पैदल जा रहे एक युवक को लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मुश्ताक अंसारी 45 साल गोहलपुर का निवासी था और सुबह टहलने निकला था। तभी एक अज्ञात वाहन ने युवक को सीधी टक्कर मार दी। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।