जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में सुबह-सबेरे बीच सड़क पर युवती को मारी गोली

जबलपुर, यशभारत। रसल चौक स्थित होटल सिद्धार्थ के सामने सुबह सवेरे गोली चलने की आवाज से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक गोली माधवी नाम की युवती को लगी है। युवती को गोली लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इधर घायल युवती को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
जबलपुर अस्पताल में नर्स का काम करती है युवती
पुलिस ने बताया कि घायल माधवी कटनी की रहने वाली है और जबलपुर अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर कार्यरत है। सुबह होटल समदड़िया इन के सामने उसे एक युवक ने गोली मार दी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली मारने वाले शख्स के संबंध में इतना पता चला है कि उसका सरनेम सोनी है। फिलहाल उसकी पतासाजी शुरु कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम संबंध का समझ में आ रहा है। ज्यादा जानकारी विस्तृत जांच के बाद सामने आ सकेगी।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App