जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

रोड शो में राहुल की एक झलक पाने को उमड़ी जनता की भीड़, वहीं कार्यकर्ताओं में भी जोश भर गए राहुल

सड़क के दोनों जनता की भीड़ को पर राहुल गांधी ने किया अभिवादन ,वहीं कांचघर की सभा में उठाया ओबीसी वर्ग का मुद्दा

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

 

जबलपुर यश भारत। सुबह से ही इंतजार कर रहे लोगों का उत्साह उस समय चरम पर पहुंच गया जब राहुल गांधी ने शाम को त्रिपुरी चौक से रोड शो प्रारंभ किया।यहां भीड़ ने राहुल का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी रोड शो में शामिल हो गए। जो भी मिला उससे कुशलक्षेम पूछते हुए आगे बढ़े। लोगों की जुबां पर बस यही चर्चा थी कि राहुल ने पर्याप्त समय और सम्मान दिया। इस दौरान रथ में राहुल गांधी के साथ राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा, विधायक तरुण भनोत, विधायक विनय सक्सेना, महापौर जगत बहादुर अन्नू उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर लोग राहुल गांधी को देखने के लिए बैरिकेट्स में भी चढ़ गए थे। कांग्रेस के नेताओं ने जन सभा में एक जुटता का संदेश दिया

ढोल-नगाड़ों के साथ झूमते दिखे कांग्रेसी

WhatsApp Image 2023 11 09 at 5.12.29 PM

जबलपुर की सड़कों पर लंबे अरसे बाद इतनी संख्या में कांग्रेसियों के इकट्ठा होने से सभी जोश में थे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते-नाचते कांग्रेसियों ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। निर्धारित समय में पहुंचने के बाद भी रोड शो में हजारों की संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।आगे-आगे कांग्रेसी और पीछे हंटर गाड़ी में सवार राहुल गांधी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए त्रिपुरी चौक से गौतम जी मढ़िया गुलौआ चौक और लेबर चौक तक पहुंचे। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों और लोगों की भीड़ को देखते हुए लोगों ने राहुल गांधी का अभिवादन किया तो उन्होंने भी हाथ हिला-हिलाकर जवाब दिया। इस दौरान कोई सेल्फी खींचने में लगा था तो कोई राहुल गांधी की फोटो खींचने में। यहां तक कि छतों, बालकनियों से लोग न सिर्फ राहुल गांधी को देख रहे थे बल्कि उनकी फोटो भी खींच रहे थे।

फोटो खिंचवाने की होड़ युवक चढ़ गया खंबे पर

01

 

इस दौरान राहुल गांधी का पोस्टर पहना युवक रेलवे क्रासिंग के पास खंबे पर चढ़ गया और राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचवाने जिद करने लगा।तभी मौके पर लगी पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की और उसको नीचे उतारा ,इस दौरान कार्यकर्ता और पुलिस में नोंक-झोंक भी दिखाई दी । कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह युवक राहुल गांधी का जबरा फैन हैं और राहुल गांधी हर रैली में पहुंचता है ऐसी ही दीवानगी कार्यकर्ताओं की भी देखने को मिली जो अपने चहेते नेता की एक झलक के लिए परेशान थे।

उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा

03

राहुल गांधी द्वारा कांचघर चौराहे में सभी में जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया इस दौरान मंच में राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा, मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला,विधायक लखन घनघोरिया , महापौर जगत बहादुर अन्नू मौजूद थे। राहुल गांधी ने कहा कि देश को ये जानने की जरुरत है कि किस जाति के कितने लोग हैं और उनका अलग अलग स्थानों में क्या प्रतिनिधित्व है। इसी के साथ उन्होने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करते हुए देश की पूंजी और संपत्ति कुछ उद्योगपतियों के हाथों में देने का आरोप लगाया।राहुल गांधी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हिंदुस्तान में सिर्फ एक जाति है..वो है गरीब। उन्होने कहा कि एक तरफ मोदी जी खुद को ओबीसी बताते हैं और दूसरी तरह जाति की बात पर कहते हैं कि सिर्फ गरीब ही एक जाति है। लेकिन जब मैं लाखों बेरोजगार युवाओं से मिला और जाति पूछी तो गरीबों और बेरोजगारों में ओबीसी, दलित, आदिवासियों की संख्या सर्वाधिक मिली। इसके बाद मेरे मन में जातिगत जनगणना कराए जाने को लेकर सवाल उठा और हमने इसकी मांग की। हम जानना चाहते हैं कि ओबीसी, दलित और आदिवसी कितने हैं और इस देश को चलाने में उनकी भागीदारी कितनी है। लेकिन जब हम इसकी मांग करते हैं तो बीजेपी मुद्दे को घुमा देती है।

फसल बीमा योजना को लेकर उठाए सवाल

04

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी दूसरे तरीके की सरकार चलाती है। वो किसानों से पैसा छीनते हैं। किसी भी किसान से यहां पूछ लीजिए कि क्या उन्हें फसल बीमा योजना का पैसा मिला तो जवाब नहीं में मिलेगा। उन्होने कहा कि आज जनता कीके जेब से जीएसटी के माध्यम से पैसा निकालकर प्राइवेट कंपनी वालों को दिया जा रहा है। हर क्षेत्र का निजीकरण किया जा रहा है। पब्लिक सेक्टर यूनिट में आदिवासी, ओबीसी, दलित काम करते थे लेकिन उनको हटा दिया गया। अब तीन चार उद्योगपतियों के हाथ में देश की सारी पूंजी और संस्थान दे दिए गए हैं। उन्होने कहा कि जीएसटी को ओबीसी दलित आदिवासी टैक्स कह देना चाहिए। उन्होने कहा कि बीजेपी ऐसी सरकार चलाती है। वो जाति से लड़ाकर नफरत फैला देंगे और ऐसे उनकी राजनीति चलती है।

कास्ट सेंसस कराने का वादा

05

राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी और गरीबी से लड़ने के लिए सबसे पहला कदम जातिगत जनगणना है। जिस दिन जातिगत जनगणना हो जाएगी उस दिन सबको पता चल जाएगा कि उनकी आबादी कितनी है और हिस्सेदारी कितनी है। उन्होने कांग्रेस के लिए वोट देने का आह्वान करते हुए कहा उनकी सरकार बनने पर किसानों, गरीबों, मजदूरों को मजबूत बनाएंगे, उन्हें सही दाम मिलेगा। किसान और मजदूर को मजबूत करेंगे तो छोटा दुकानदार और छोटा व्यापारी मजबूत होगा और इससे रोजगार सृजित होंगे। एमपी में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ होगा। इसी के साथ उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

90 अधिकारियों में से कितने ओबीसी!!!

सभा के दौरान राहुल बोले कि यह गलतफहमी है कि, सांसद और विधायक सरकार चलाते हैं, मैंने सरकार को अंदर से देखा है। भारत सरकार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 90 अधिकारी चला रहे हैं। ये 90 अधिकारी भारत का बजट आवंटित करते हैं…पीएम” मोदी कहते हैं कि यह ओबीसी सरकार है और इन 90 अधिकारियों में से कितने ओबीसी हैं?

Related Articles

Back to top button