शमीम कबाड़ी के पुत्र के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज – ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती का 4 साल से कर रहा था शीरीरिक शोषण

जबलपुर, यशभारत। हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के पुत्र पर गढ़ा थाने में दुराचार का मामला दर्ज किया गया है। ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती से शमीम कबाड़ी का पुत्र 4 साल से शादी का झांसा देकर शीरीरिक संबंध बनाता आ रहा था। गढ़ा पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।
गढ़ा पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय युवती ने शिकायत करते हुए बताया कि ब्यूटी पार्लर में जाब करती है। मो. फहीम खान पिता शमीम कबाडी आयु 35 वर्ष निवासी आनन्दनगर थाना अधारताल, को पिछले 04 वर्ष से जानती हूं जो मुझसे दोस्ती करने की बात को लेकर मेरे महेशपुर स्थित किराये के मकान पर आकर जबरदस्ती मेरे साथ बलात्कार (शारीरिक संबंध) पिछले 04 वर्षों से लगातार कई बार बनाया है। और मुझे बोलता है कि तू मेरे साथ संबंध बना वरना मैं तुझे जान से मार डालूंगा। मेरा बाप बहुत बड़ा क्रिमिनल है, वो तुझे कब मार डालेगा, पता भी नहीं चलेगा।
मारपीट से आहत हुई युवती, पिया जहर
गढ़ा पुलिस ने बताया कि 5 नवंबर को शमीम कबाड़ी का पुत्र घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। मना किया तो मारपीट पर उतारू हो गया। मारपीट से आहत होकर युवती ने जहर का सेवन कर लिया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती की हालात सामान्य है।