जबलपुरमध्य प्रदेश

रांझी बड़ा पत्थर में मिला अवैध रूप से भंडारित पटाखों का जखीरा, संचालक पर दर्ज होगा मामला

जबलपुर, यशभारत। हरदा में हुए भीषण हादसे के बाद प्रशासन ने पटाखा व्यापारियों और निर्माताओं पर शिकंजा कस दिया है। इस सिलसिले में रांझी के बड़ा पत्थर इलाके में बड़ी मात्रा में पटाखों के भंडारण की सूचना पर प्रशासन ने कार्रवाई की। एसडीएम रांझी कुलदीप पाराशर के अनुसार गोदाम श्री सुरजीत सिंह पिता गुरुबख्श सिंह का है । कार्रवाई के दौरान सुरजीत सिंह मौके से गायब था। दरअसल यहाँ बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया था, पटाखे छोटे बड़े कई कार्टून में रखे हुये पाए गए। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि बिना लायसेंस पटाखों के भंडारण पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

48 के लायसेंस होंगे निरस्त
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि पटाखा विक्रेताओं और निर्माताओं जिनके पास लायसेंस है उनके संस्थानों प्रतिष्ठानों की जांच के दौरान करीब 45 प्रतिष्ठानों को सील किया गया है, जहां आगे भी जांच जारी रहेगी। वहीं कई ऐसे लायसेंसधारी थे जिनके बताए स्थान पर काम बंद पाया गया। जिन्होंने लायसेंस निरस्त करने का निवेदन किया है। ऐसे 48 लायसेंस धारियों के लायसेंस निरस्त किए जाएंगे।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button