WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जिला अस्पताल का वार्ड बॉय दवाइयों के ​​​​​​​साथ ​​​​​​​पकड़ा:सिक्योरिटी गार्ड ने बॉटल, इंजेक्शन किए जब्त; दो घंटे चला हंगामा, जांच शुरू

 जिला अस्पताल भिंड के परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब वार्ड बॉय को जिला अस्पताल की दवाइयां ले जाते हुए सिक्योरिटी गार्डों ने पकड़ लिया। इस मामले में करीब दो घंटे हंगामा चला। जिला अस्पताल प्रबंधन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है।

जिला अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी की चलते वार्डों में रखी दवाइयों चोरी होने का मामला सामने आया। दवाइयां चुराकर ले जाने वाले वार्ड बॉय को पकड़े जाने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में जिस व्यक्ति से सुरक्षा गार्ड चोरी की गई दवाइयों को जब्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उसका नाम नंदू शर्मा बताया जा रहा है। हालांकि, वार्ड बॉय इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड से दवाएं मरीजों के उपचार के लिए ले जाने की बात कहता रहा।

यह मामल बीती रात का है। नाइट ड्यूटी पूरी करके वार्ड बॉय नंदू शर्मा जिला अस्पताल से बाहर जा रहा था तो उसकी साइकिल पर रखी दवाइयों को देख परिसर में स्थित पुलिस चौकी के पास तैनात सुरक्षा गार्डों ने रोक लिया। सुरक्षा गार्ड ने जब उनसे दवाइयों के बारे में पूछा तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। आरोप यह भी हैकि वार्ड बॉय नशे की हालत में था। वार्ड बॉय के पास डीएनएस बाटल का एक पैकेट, इंजेक्शन और कुछ दवाइयां थीं। इसके बाद वार्ड बॉय ये दवाइयां जब्त करने के बाद इसकी सूचना प्रबंधन को दी गई।

दवाई की पेटी, जिसे वार्ड बॉय लेकर जा रहा था।
दवाई की पेटी, जिसे वार्ड बॉय लेकर जा रहा था।

गौरतल है कि जिला अस्पताल पर आने वाली मरीजों को दवाओं का हमेशा टोटा रहता है। मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदनी होती है जबकि हर महीने स्टोर से दवाएं अस्पताल के लिए दी जाती है। इसबीच से जिला अस्पताल में पदस्थ कुछ कर्मचारियों की सांठगांठ से अस्पताल की दवाइयों को बाहर बेचने का काम किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button