शिक्षा विभाग में चपरासी-बाबुओं के तबादलें: डीईओ से पटरी नहीं बैठने वाले बाबुओं से ली गई कुर्सी, चहेतों को मिला मौका
जबलपुर। शिक्षा विभाग में चपरासियों व बाबुओं थोक में तबादले किए गए हैं। बाबुओं को तबादलों में सालों पुरानी बुराई और चहेतों को उपकृत करना सामने आया है। शराब कांड करके शिक्षा विभाग में नाम कमा चुकें बाबुओं को दोबारा से जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) आॅफिस में काम करने का मौका मिला है। इधर लूप लाइन में मॉन्टेसरी में बाबू गिरी कर रहे एक बाबू को फिर से जेडीई में कुर्सी की आड़ में आराम करने मिलेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वार जारी किए गए 28 चपरासी और 23 बाबुओं के ट्रांसफर आर्डर में उन लोगों को शामिल किया गया जो कर्मचारी संगठनों से जुड़े हुए थे। प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी भोपाल के चहेते शिक्षक के खिलाफ काम करने वाले एक बाबू का तबादला कर ब्यौहारबाग स्कूल भेजा गया है जबकि कर्मचारी संघ से जुड़े एक बाबू का ट्रांसफर मेडिकल स्कूल में किया गया है। जबकि संभागीय लोक शिक्षण संचालनालय कार्यालय में दारू के जाम छलकाने वाले अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी में बाबू की कमान सौंपी गई है।
28 चपरासी और 23 बाबुओं के तबादलें
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि तबादला रूटीन प्रक्रिया है। कार्यालय सहित स्कूलों में प्यून के ट्रांसफर करने से कामों में कसावट आएगी। 28 चपरासी और 23 बाबुओं को इधर से उधर किया गया है।
चहेतों को मिली मनचाही जगह
बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी अपने चहेतों का पूरा ख्याल रखते हुए मनचाहे स्थान पर तबादले का लाभ दिया है। तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा के समय चरगवां के बाबू को तबादला पाटन कर दिया गया था जिला शिक्षा अधिकारी सोनी ने दोबारा उन्हें चरगवां की कमान सौंप दी है।
कलेक्ट्रेट में अटैच बाबू का भी तबादला
लंबे समय से कलेक्ट्रेट में अटैच बाबू का तबादला जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पं. लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया है।
जबलपुर बीईओ, रामपुर स्कूल प्राचार्य का भी तबादला
जबलपुर विकासखंड अधिकारी अंजनी सेलट और रामपुर स्कूल प्राचार्य अरविंद अग्रवाल का तबादला भी कर दिया गया है। दोनों के तबादलों को लेकर शिक्षा विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। हालांकि दोनों का तबादला भोपाल स्तर से हुआ है परंतु जिन अधिकारियों के दोनों खास थे उससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि इनका तबादला नहीं हो सकता है।