इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

उज्जैन के सिद्धवट पर शराब के नशे में युवक ने रावण जलाया, लोगों ने पीटा

 

उज्जैन,ईएमएस। सिद्धवट पर रावण दहन के कार्यक्रम में एक युवक शराब के नशे में पहुंच गया। यहां रावण दहन से पूर्व युवक ने ही उसमें आग लगा दी। इससे आयोजक व लोग नाराज हो गए और उन्होंने युवक को जमकर पीट दिया। कुछ लोगों ने युवक को बचाया तथा भैरवगढ़ पुलिस को सौंप दिया।

उज्जैन पुलिस ने बताया कि सिद्धवट पर बुधवार को रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रात करीब 9 बजे रावण दहन किया जाना था। मगर राम और लक्ष्मण की पहुंचने से पूर्व ही एक युवक ने रावण के पुतले में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि वह युवक शराब के नशे में था।

रावण दहन होने से आयोजक तथा लोग नाराज हो गए और उन्होंने युवक को जमकर पीट दिया। हालांकि कुछ लोगों ने युवक को बचाया तथा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उसे लेकर थाने चली गई थी।

Related Articles

Back to top button