देश

शराब के नशे में पति ने किया था पत्नी का कत्ल, हनुमानताल हत्याकांड का हुआ खुलासा

 

 

जबलपुर यश भारत। हनुमानताल थाना अंतर्गत  सिंधी कैंप में हुई महिला की अंधी हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्या महिला के पति ने ही की थी। जांच में यह बात सामने आई है कि  शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा था। शराबखोरी को लेकर ही विवाद हुआ था। विदित हो कि  हनुमानताल सिंधी कैंप निवासी शालू चौधरी 35 वर्षीय पति आकाश चौधरी के साथ रहती थी। विगत शनिवार सुबह शालू मृत अवस्था में घर मेें मिली थी। जिसके सिर एवं चेहरे में चोट के निशान पाए गए थे। शालू कुर्सी पर मृत पड़ी हुई थी।  हनुमानताल थाना प्रभारी एम.डी नागौतिया ने बताया कि  जांच में यह बात सामने आई कि हत्या महिला के पति ने ही की थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे जेल भेज दिया गया।

 

क्या है मामला

हनुमानताल के सिंधी कैंप क्षेत्र स्थित एक घर में महिला की हत्या कर दी गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले को जांच में लिया था। महिला के सिर व चेहरे पर चोट के निशान पाये गये थे। हनुमानताल सिंधी कैंप आकाश चौधरी अपनी पत्नी 35 वर्षीय शालू चौधरी के साथ रहते थे। दोपहर में जब आकाश घर आया तो उसकी पत्नी शालू एक कुर्सी पर मृत हालत में मिली। जिसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे।

Related Articles

Back to top button