
उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (BTR) में सोमवार को बाघ के हमले में चरवाहे की मौत हो गई। BTR के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। हाथियों को बुलाकर पूरे जंगल में सर्चिंग कराई जा रही है। परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार ने बताया कि राममिलन चौधरी (60) ग्राम गाटा निवासी मानपुर बफर परिक्षेत्र में मझखेता बीट के आर एफ 359 कक्ष में मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान बाघ ने हमला कर दिया।
रिजर्व के सूत्रों के मुताबिक, 1 जनवरी 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक मानपुर बफर परिक्षेत्र में वन्य प्राणियों के हमलों में 5 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। वहीं, पूरे टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 13 ग्रामीणों की जान गई है। इसके साथ ही करीब 50 ग्रामीणों को वन्य प्राणियों ने घायल किया है।