मनोरंजन

Priyanka Chopra की एक भारी गलती से हुआ ये काम, डायरेक्टर के पास रोती हुई पहुँची और

Priyanka Chopra :- की एक भारी गलती से हुआ ये काम, डायरेक्टर के पास रोती हुई पहुँची और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का फिल्मी सफर बेहद ही खास चल रहा है। प्रियंका ने उनकी फिल्म द हीरो लव स्टोरी ऑफ़ स्पाई से डेब्यू किया था। ये प्रियंका की पहली हिंदी फिल्म थी जिसमें प्रियंका सनी देओलके अपोजिट नजर आ रहे थे। इस फिल्म को साइन करने के बाद प्रियंका की जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि उनका फिल्मी करियर खत्म होते-होते बचा था। इस बात से पर्दा एक इंटरव्यू में खुद अनिल शर्मा ने किया है।

Priyanka Chopra की एक भारी गलती से हुआ ये काम, डायरेक्टर के पास रोती हुई पहुँची और 

Priyanka 1
Priyanka Chopra की एक भारी गलती से हुआ ये काम, डायरेक्टर के पास रोती हुई पहुँची और

भयानक दिखने लगा गया था प्रियंका का चेहरा 

उन्होंने बताया कि प्रियंका ने इस फिल्म को साइन करने के बाद नाक की सर्जरी करवा ली थी जिससे उनका चेहरा काफी भयानक दिखने लग गया था। सर्जरी के बाद जब उन्होंने प्रियंका को पहली बार देखा था तो उनके होश उड़ गये थे। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ था कि ये वही प्रियंका हैं जिनका खूबसूरत चेहरा देखकर उन्होंने उन्हें फिल्म में साइन किया था।

Priyanka Chopra की एक भारी गलती से हुआ ये काम, डायरेक्टर के पास रोती हुई पहुँची और 

GettyImages 1490793326 H 2023
Priyanka Chopra की एक भारी गलती से हुआ ये काम, डायरेक्टर के पास रोती हुई पहुँची और

अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने फिर एक प्रियंका को बुलाकर ये बात पूछी थी कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। प्रियंका उनके ऑफिस आकर खूब रोई थीं और उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि वो साइनस से परेशान थीं इसलिए उनके पास नाक की सर्जरी करवाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था।

फिर अनिल शर्मा ने की थी प्रियंका की मदद

biharivoice dp copy 213
Priyanka Chopra की एक भारी गलती से हुआ ये काम, डायरेक्टर के पास रोती हुई पहुँची और

जी हाँ इससे उनकी नाक पर एक निशान पड़ गया था जो कि आज भी दिखाई देती है। उन्होंने मुंबई छोड़कर वापस बरेली जाने का मन बना लिया था क्योंकि उन्हें नाक की सर्जरी के चलते कई फिल्मों से निकाल दिया गया था। अनिल शर्मा से भी उन्होंने जो साइनिंग अमाउंट लिया था, उसे वापस करने की बात कह दी थी लेकिन अनिल शर्मा ने उन्हें मुश्किल वक्त में अकेला नहीं छोड़ा, उन्होंने एक मेकअप आर्टिस्ट की मदद से प्रियंका का लुक ठीक करवाया और फिल्म में उनके हिस्से की पूरी शूटिंग करवाई।

यह भी पढ़े :- 

ITR इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए इस ट्रिक का करे इस्तेमाल, होगा टैक्स छूट का फायदा पढ़े पूरी जानकारी

तगड़ा और भड़कता इंजन मिलेगा अब Honda Hornet 2.0 की इस बाइक में, लक्ज़री फीचर्स  के साथ बस इतनी कीमत में 

Priyanka Chopra की एक भारी गलती से हुआ ये काम, डायरेक्टर के पास रोती हुई पहुँची और 

Related Articles

Back to top button