Jawan Second Day Collection शाहरुख खान की इस मूवी ने, दो दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा कर दिया पार जानिए कितना आ सकता है इसका पूरा कलेक्शन
Jawan Second Day Collection :- शाहरुख खान की इस मूवी ने, दो दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा कर दिया पार जानिए कितना आ सकता है इसका पूरा कलेक्शन जी हाँ, हाल में ही रिलीज हुई शाहरुख खान की जवान मूवी ने तो इंट्रस्ट्री में मचा दिया है तूफान जी हाँ, हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने के बाद शाहरुख खान की फिल्म जवान ने शुक्रवार को अपने नेट डोमेस्टिक कलेक्शन में एक और बड़ा आकड़ा पार कर दिया है। शाहरुख खान की फिल्म जवान का जादू दुनियाभर में छाया हुआ है। साथ ही इसके साथ ही जवान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइये जानते है इसका कितना हो सकता है पूरा कलेक्शन,,,,,,
Jawan Second Day Collection शाहरुख खान की इस मूवी ने, दो दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा कर दिया पार जानिए कितना आ सकता है इसका पूरा कलेक्शन
शाहरुख खान और गौरी खान फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म जवान की बादशाहत दुनिया भर में दूसरे दिन भी बरकरार रही है। साथ ही बीते दिन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्टर के मुताबिक फिल्म जवान ने देश और दुनिया में ओपनिंग डे पर 129.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन (वर्ल्डवाइड ग्रास कलेक्शन) किया। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर पठान के 106 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया।
सिर्फ दो दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार
यह भी पढ़िए :- Multibagger Stock यह शेयर कराएगा शानदार कमाई! शिपिंग सेक्टर के शेयरों में 13 फीसदी की उछाल जाने किस कारण आ रही तेजी
शुक्रवार को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने बताया कि दुनियाभर में जवान ने ओपनिंग डे पर 129 करोड़ रुपये की कमाई की ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार जवान ने दुनिया भर में रिलीज के बाद सिर्फ दो दिनों में ही 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने भी वर्ल्डवाइड कलेक्शन के इस अनुमानित आंकड़ें पर अपनी सहमति जाहिर की दूसरी ओर, बॉक्स ऑफिस इंडिया ने दावा किया कि दो दिन में फिल्म जवान ने दुनियाभर में 230 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और उम्मीद जताया कि यह फिल्म दुनिया भर में लगभग 500 करोड़ रुपये के साथ अपनी पहली वीकेंड समाप्त करेगी।
इन मुद्दों पर आधारित है फिल्म
आपको बता दे की ये फिल्म जवान में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों की सुसाइड, सरकारी अस्पतालों की लचर व्यवस्था और सीमा पर आए दिन हो रही जवानों की मौत के लिए भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। साथ ही फिल्म के आखिर में शाहरूख खान जनता को उनके वोट की कीमत याद दिलाते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस फिल्म में हम बाजार से 5 रुपये का कोई समान खरीदते समय कितनी चिक चिक करते है। ठीक इसी तरह उनका कहना है की 5 साल की सरकार चुनते वक्त क्यों नहीं करते? वह कहते हैं कि हमे अपने वोट की कीमत समझनी होगी तभी हम किसानों की सुसाइड, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, जवानों के लिए बेकार हथियार सप्लाई जैसी तमाम परेशानियों से निवारण करे।
यह भी पढ़िए :- Maruti Suzuki फिर एक बार टाटा-महिंद्रा का चैन उड़ाने आ रही है ऐसी EV, जो तगड़े माइलेज के साथ देगी आपको किफायत में कीमत
Jawan Second Day Collection शाहरुख खान की इस मूवी ने, दो दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा कर दिया पार जानिए कितना आ सकता है इसका पूरा कलेक्शन
फिल्म में शाहरुख खान और नयन तारा , विजय सेतुपति लीड रोल में हैं। दीपिका पादुकोण का भी रोल इसमें लगभग 10 से 20 मिनट का है। गौरी खान फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म जवान में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म शुरू से लेकर अंत तक एक्शन से भरपूर है। बीच-बीच में कुछ हसाने वाले डायलॉग और रोमांस सीन दिखाया गया है।
यह भी पढ़िए :-
मनचलों की अच्छे से खैर खबर लें, शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करें: एसपी
Jawan Second Day Collection शाहरुख खान की इस मूवी ने, दो दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा कर दिया पार जानिए कितना आ सकता है इसका पूरा कलेक्शन