मनोरंजन

अनुपमा सीरियल में आएगा जबरजस्त ट्विस्ट,अनुपमा को बड़ा सरप्राइस देंगी गुरु मां,नया मोड़ देखकर उड़ेंगे सबके होश

आज के समय में अनुपमा सीरियल खूब दिखाई जा रहा है. अनुभवा सीरियल को खूब पसंद किया जाता है और लोग जमकर इस सीरियल पर अपना प्यार लुटाते हैं और आज के समय में यह सीरियल टॉप पर बना हुआ है.

इस सीरियल में समर और डिंपी की शादी हो रही है जिसमें जबरदस्त ड्रामा दिखाया जा रहा है इसी बीच अनुपमा सीरियल में गुरु मां की एंट्री हुई है और अब सुनने में आ रहा है कि गुरु माँ को बढ़ा सरप्राइस देंगे. आपको बता दे गुरु मानो हम आपको अपने अमेरिका वाली गुरुकुल का उत्तराधिकारी बनाने वाली हैं.

अनुपमा सीरियल में आएगा जबरजस्त ट्विस्ट,अनुपमा को बड़ा सरप्राइस देंगी गुरु मां,नया मोड़ देखकर उड़ेंगे सबके होश

रुपाली गांगुली का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन पर बना हुआ है। शो को पिछले हफ्ते 2.9 रेटिंग हासिल हुई थी। यह रेटिंग अनुज और अनुपमा की मुलाकात के बदौलत शो को मिली। लेकिन मेकर्स इसे दोगुना-तिगुना करने की फिराक में हैं।

ऐसे में उन्होंने ‘अनुपमा’ में नए ट्विस्ट का तड़का लगाने के साथ-साथ नए स्टार की एंट्री का भी फैसला किया है। खास बात तो यह है कि इस बार मेकर्स ‘अनुपमा’ में बॉलीवुड स्टार की एंट्री कराते दिखाई देंगे। यह बॉलीवुड स्टार कोई और नहीं बल्कि सुरों के सरताज कुमार सानू हैं।

Also Read:सोशल मीडिया से:कृति सेनन ने शेयर किया वीडियो, लिखा- वर्क आउट सेशन भी मजेदार हो सकता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button