जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR,स्टोव फटने से झुलसी वृद्धा : मेेडिकल में इलाज के दौरान मौत, क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर, यशभारत। थाना केण्ट थाना अंतर्गत एक वृद्धा घर में स्टॉप पर चाय बना रही थी, तभी अचानक स्टोव फट गया। जिससे कारण झुलसी वृद्धा की इलाज के दौरान मेडिकल में दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार अस्पताल की सूचना पर पहुंची को मंगल यादव 58 वर्ष निवासी सदर केण्ट ने बताया कि उसकी चाची प्रेमबाई जाटव लगभग 70 वर्ष निवासी रामदास का बाड़ा सदर की कोई संतान नहीं थी अलग रहती थीं । घर में स्टोप से चाय बनाते समय स्टोप भभकने के कारण आग लगने से 90 प्रतिशत जल गयीं थी जिन्हें उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहंा से मेडिकल कॉलेज रेफ र किया गया। जहां, डॉक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।