WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

आयुध निर्माणी में बड़ी घटना: खमरिया के एफ-9में डेटोनेटर फटाचार्जमेन वर्कमेन जख्मी

जबलपुर यशभारत।आयुध निर्माणी खमरिया में रात्रि पाली में काम के दौरान फिलिंग-9 के बिल्डिंग नंबर130के रूम नंबर दो में डेटोनेटर फटने से एक चार्जमेन और एक वर्कमेनजख्मी हो गए।उन्हें तत्काल साथियों ने खमरिया अस्पताल पहुंचा दिया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलिंग-9 अनुभाग के बिल्डिंग नंबर130के रूम नंबर दो में रोहित राजभर नामक कर्मचारी काम कर रहा था उसके पास ही चार्जमेन बघारे काम की निगरानी कर रहे थे।सूत्रों के अनुसार तभी काम के दौरान डेटोनेटर फटने से रोहित के साथ चार्जमेन भी जख्मी हो गए।तत्काल फायर ब्रिगेड के साथ अधिकारियों को सूचना दी गई।गेट पर लगे फायर हूटर गूंजने लगे।खबर लगते ही तमाम अधिकारी अपने घर से मौके पर भागे।बताया जाता है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।दोनों घायलों को खमरिया अस्पताल रवाना किया जहां राजभर बारूद से ज्यादा जलने के कारण महाकोशल अस्पताल रवाना कर दिया है।इस संबंध में जन संपर्क अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनके मोबाइल का स्विच ऑफ बता रहा था।

IMG 20230314 WA0049

IMG 20230314 WA0050 IMG 20230314 WA0048

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu