जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
मेल एक्सप्रेस में टीटी की जमकर धुनाई: जनरल टिकट लेकर स्लीपर में यात्रा करने वाले यात्रियों की गुंडागर्दी
https://youtu.be/OPm9pwqdwKMhttps://youtu.be/OPm9pwqdwKM
जबलपुर यशभारत। मेल एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल की टिकट लेकर स्लीपर कोच में बैठे 2 यात्रियों से जब टिकट चेक कर रहे टीसी विनय कुमार रजक ने पूछा कि आप लोग इस कोच में यात्रा कर रहे हैं। जबकि जनरल की टिकट आपके पास है ।अब आपको स्लीपर का चार्ज देना होगा। इस बात पर यात्री लाल जी पटेल और सुमित पटेल दोनों ने टी सी विनय कुमार रजक के साथ झुमझपटी करते हुए मारपीट की और भाग निकले। जबलपुर स्टेशन पर उतरने के बाद टी सी विनय कुमार रजक ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की। इस संबंध में जीआरपी टी आई एल पी कश्यप ने बताया कि टी सी की शिकायत पर लाल जी और राम सुमित पटेल के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।।