जबलपुरमध्य प्रदेश
मझौली में पुलिस -जुआडिय़ों की रेस : दौड़-दौड़ कर 7 आरेापियों को दबोचा, तीन फरार, मात्र 18 हजार जब्त
जबलपुर, यशभारत। थाना मझौली अंतर्गत रानीताल में संचालित जुआफड़ पर पुलिस ने दबिश देकर सात आरोपियों को दबोच लिया, जबकि तीन फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने मात्र अठारह हजार रुपये जब्त किए है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जब घेराबंदी की तो आरोपी भागने लगे, जिन्हें दौड़ दौड़ कर मुस्तैद पुलिस ने दबोचा।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि रानीताल तिराहा स्थित काम्पलेक्स के पीछे जुआफड़ चल रहा है। सूचना पर दबिश दी गई जहां घेराबंदी कर सुनील पटैल निवासी ग्राम सिहोदा, पंजीलाल झारिया, सुशील साहू दोनों निवासी नंदग्राम, नरेश सोनकर निवासी हनुमानताल, अवधेश कुमार चौबे निवासी खम्हरिया बम्होरी, चोखेलाल निवासी पटना कुआं थाना जबेरा जिला दमोह , विजय सोनकर निवासी मझौली को दबोचकर 18 हजार 600 रूपये जब्त करते हुये कार्यवाही की गई।