इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कमलनाथ के ‘खास’ सलूजा ने थामा बीजेपी का दामन:शिवराज की मौजूदगी में ली सदस्यता

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच BJP ने कांग्रेस में सेंध लगा दी। पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के ‘खास’ नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी का दामन थाम लिया। शुक्रवार सुबह वे CM शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए।

सलूजा ने कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि, सलूजा के बीजेपी में शामिल होने की स्क्रिप्ट 8 नवंबर को ही लिखी जा चुकी थी। इंदौर में हुए कार्यक्रम के बाद बीजेपी नेताओं की टीम सक्रिय हो गई थी। इधर, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सलूजा को 13 नवंबर को ही छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।

भोपाल में सीएम हाउस में पहुंचकर सलूजा ने बीजेपी जॉइन की। सीएम चौहान के अलावा वन मंत्री विजय शाह और लोकेंद्र पाराशर भी मौजूद थे। सूत्र बताते हैं कि 3 दिन पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की भी सलूजा को लेकर बातचीत हो चुकी थी। उधर, जॉइनिंग के साथ ही सलूजा ने अपनी ट्विटर फोटो भी चेंज कर ली।

फिर न मिला, न पार्टी का काम किया
8 नवंबर से मैंने कमलनाथ जी से मुलाकात और बात नहीं की। न ही कांग्रेस के लिए काम किया। किसी कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुआ। हर साल उनके जन्मदिन पर तलवार भेंट करता था। इस बार मैंने बधाई भी नहीं दी। मैं उस व्यक्ति के साथ नहीं रह सकता। इसलिए ऐसे पद, व्यक्ति और पार्टी को ठोकर मार दी। मेरे लिए पहले धर्म-समाज है। इसलिए मैं बीजेपी, शिवराज-वीडी शर्मा से जुड़ा हूं’।

 

CM शिवराज बोले-बीजेपी को मजबूती मिलेगी

नरेन्द्र सलूजा ने सीएम शिवराज सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व से प्रभावित होकर नरेंद्र सलूजा बीजेपी परिवार में सम्मिलित हो रहे हैं। भाजपा एक वैभवशाली, गौरवशाली राष्ट्र के निर्माण हेतु मोदी जी के नेतृत्व में काम कर रही है। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का हिस्सा सलूजा जी भी हैं। नरेंद्र सलूजा के आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी। एक ऐसा नेता जो अपने तर्कों के आधार पर अपनी बात रखते हैं, भाजपा के पास होंगे। मैं भाजपा परिवार में सलूजा जी का स्वागत करता हूं। परिश्रमपूर्वक पार्टी का कार्य करें और देश के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें। शुभकामनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button