जबलपुरमध्य प्रदेश
1 हजार से अधिक आरोपी गिरफ्तार , 25 दिनों में पुलिस ने नशा माफिया की कमर तोड़ी
जबलपुर । मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आदेश के बाद पिछले 25 दिनों में जिला पुलिस बल ने नशे के कारोबारियों की जमकर कमर तोड़ी इस दौरान पुलिस ने करीब 1 हजार 107 आरोपियों को पकड़ा इसके बाद उनके कब्जों से 26 किलो 620 ग्राम गांजा, 54 हजार लीटर अंग्रेजी, कच्ची, देशी शराब जब्त की, वहीं 25 हजार 275 लीटर लाहन और शराब भट्टियों को नष्ट कराया।
पुलिस कंट्रोल रुम द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 07 आरोपियों से 1319 नशीले इंजैक्शन एवं नगद 11 हजार 200 रूपये तथा 03 दुपहिया वाहन जब्त किये गये। शराब पीकर वाहन चालने वाले 151 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 7 आरोपियों से 1319 नशीले इंजैक्शन एवं नगद 11 हजार 200 रूपये, 3 दुपहिया वाहन जप्त किये गये, साथ ही 2 कैफे में दबिश देकर हुक्का, तम्बाकू फलेवर आदि जब्त करते हुये कैफे संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, तथा सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से मादक पदार्थ का नशा करने वाले तथा शराब पीने, पिलाने वाले 807 स्थानों पर अचानक दबिश देते हुये 416 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
इसके साथ ही जनजागरूता हेतु बैनर पोस्टर लगाये एवं पम्पलेट्स बांटे गये तथा सार्वजनिक स्थान, स्कूल कालेज, कालोनी, मोहल्ला, देहात क्षेत्र में गॉवों में जनसंवाद कर नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुये नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया गया।