जबलपुरमध्य प्रदेश
पाटन बायपास में दर्दनाक दुर्घटना : अधेड़ को लोडिड वाहन ने कुचला, मौत
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत भीषण सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी। अधेड़ पाटन बायपास से अपनी बाइक में अपने घर जा रहा था, तभी अज्ञात लोडिड वाहन ने युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बेनीखेड़ा निवासी हरि यादव 45 वर्ष अपनी बाइक से घर लौट रहा था। तभी बेकाबू लोडिड वाहने ने युवक की बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक बाइक समेत रोड से दस फिट दूर जा उछला। सिर में गभीर चोट आने के कारण अधेड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आरोपी अज्ञात वाहन चालक को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।