जबलपुरमध्य प्रदेश

माँ नर्मदा राहत क्लिनिक उद्घाटित: शहर के 70 अस्पतालों में मिलेगा नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श

- राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के मार्गदर्शन में महापौर अन्नू, अधिवक्ता वरुण तंखा, डॉक्टर अमरेन्द्र पांडे, डॉक्टर जतिन धीरावाणी, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे ने किया शुभारंभ

जबलपुर, यशभारत। रोटरी प्रीमियर क्लब और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अस्पताल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज रविवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में माँ नर्मदा रहत क्लिनिक का उद्धाटन आईएमए हॉल में किया गया। मानवता सेवा के तहत जबलपुर में करीब 70 से अधिक अस्पतालों को पंजीकृत किया गया। जहां जरुरतमंदों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। इस राहत क्लिनिक का उद्धाटन राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा के मार्गदर्शन में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, अधिवक्ता वरुण तंखा, डॉक्टर अमरेन्द्र पांडे, डॉक्टर जतिन धीरावाणी, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे ने किया। इस अवसर पर यश भारत के संस्थापक आशीष शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वर्जुअल स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग, डॉक्टर नरेश त्रेहान मेंदाता डारेक्टर , जस्टिस राजेन्द्र मेनन, डॉक्टर वाजपेई, डॉक्टर अनंत मोहन एचओडी एम्स, लेफ्टिनेंट जर्नल अजय सिंग उपस्थित रहे। जिन्होंने मुक्त कंठ से कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उद्घाटन के बाद ग्वारीघाट में मां नर्मदा का पूजन किया गया। जिसके बाद मां नर्मदा राहत क्लिनिक में पंजीकृज अस्पतालों का निरीक्षण भी किया गया।

इस अवसर पर राज्ससभा सांसद श्री तंखा ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि नई पीढ़ी भी सामाजिक सरोकार के साथ मानव सेवा में काफी तेजी से आगे आ रही है। वहीं, डॉक्टर नरेश त्रेहान ने कहा कि यह अतुलनीय प्रयास है। इससे दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों के लोगों को बीमारी पता चलने के साथ ही साथ इलाज की दिशा पता चलेगी।
ननि करेगा विशेष प्रयास
वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि नगर निगम हर वार्ड तक राहत क्लिनिक पहुंचाने का प्रयास करेगा। जॉन स्तर तक क्लिनिक बनाने की तैयारी है। उन्होंने तंखा की तारीफ करते हुए कहा कि जबलपुर के प्रति उनका लगाव काबिले तारीफ है।

महापौर ने स्वास्थ्य मंत्री को दिया चाय का न्यौता
कार्यक्रम में वर्जुअल उपस्थित रहे स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग के जबलपुर आगमन पर विकास के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने चाय का न्यौता दिया। इस पर श्री सारंग ने कहा कि जबलपुर आएंगे, चाय नहीं खाना भी खाएंगे और साथ में मिलकर विकास करेंगे। डॉक्टर अमरेन्द्र पांडे प्रसीडेंट ने कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं, कार्यक्रम का संचालन कर रहे अधिवक्ता वरुण तंखा की तारीफ करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि आपमें भी मानवता सेवा का जज्बा पिता जैसा है। संचालन में शेरो-शायरी आप जो पढ़ रहे थे, मुझे भी भेजें।

प्रत्येक रविवार दोपहर 12 से 4 बजे तक होगा फ्री परामर्श
मां नर्मदा राहत क्लिनिक के तहत शहर के करीब 70 से अधिक अस्पतालों में प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 से 4 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। उक्त क्लिनिक 3 महिने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरु किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button