ईओडब्ल्यू ने बिशप पीसी सिंह को नागपुर एयरपोर्ट से दबोचा : टीम जल्द लेकर आएगी जबलपुर
खुल सकते है बड़े राज, मामले की बारीकी से पड़ताल जारी
जबलपुर यश भारत। जबलपुर में ईओडब्ल्यू की दबिश के बाद से गायब बिशप पीसी सिंह को नई दिल्ली बेंगलुरु होते हुए नागपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। ईओडब्ल्यू की टीम बिशप से पूछताछ कर रही है। जल्द ही उसे जबलपुर लाया जाएगा।
जबलपुर में पिछले सप्ताह ईओडब्लयू ने बिशप पीसी सिंह के घर छापा मारा था। ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्युअल में धोखाधड़ी, 7 करोड़ से अधिक का टैक्स न चुकाने के मामले सामने आए। पीसी सिंह ने स्कूल से आए बच्चों की फ ीस के ढाई करोड़ से ज्यादा रुपए धार्मिक संस्था और खुद पर खर्च कर दिए। छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से अधिक नकद, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड समेत 8 फोर व्हीलर गाडिय़ां बरामद हुई।
रखी जा रही थी नजर
डीजी ईओडब्ल्यू अजय शर्मा के निर्देशन में संपूर्ण कार्रवाई एडीजी ईओडब्लयू मोहम्मद शाहिद अबसार द्वारा विभिन्न एजेंसियों के समन्वय से आरोपी पर कड़ी निगाह रखी जा रही थी। जिसके बाद नागपुर एयरपोर्ट से आरोपी को दबोच लिया गया।
आरोपी प्रेमचंद उर्फ पी.सी. सिंह को नागपुर एयरपोर्ट से आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम द्वारा ने पकड़ा है। आरोपी से आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ एवं अन्य जांच एजेंसियों के द्वारा पूछताछ की जा रही है।
आरोपी के मकान एवं ऑफि स पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर की टीम द्वारा तलाशी कार्यवाही की गई थी। आरोपी के मकान से नगदी 1 करोड़ 66 लाख 1,500 रूपये, विदेशी मुद्रा-यू.एस.डॉलर 18,352, ब्रिटिश पाउण्ड 1,180, स्वर्ण आभूषण 1934.3 ग्राम कुल कीमत 80 लाख 72 हजार 305,रूपये, चांदी के आभूषण 801 ग्राम कुल कीमत 32 हजार 118 रूपये प्राप्त हुए हैं।
तलाशी के समय आरोपी का, उनके परिजनों के द्वारा जर्मनी में होना बताया गया था। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ किया जाना आवश्यक था। आरोपी के जर्मनी से वापस नई दिल्ली लौटने तथा वहां से वापस विदेश जाने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के मूवमेंट पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा सी.आई.एस.एफ. एवं अन्य एजेंसियों के सहयोग से लगातार नजर रखी जा रही थी। सी.आई.एस.एफ मुख्यालय तथा अन्य एजेंसियों से इस संबंध में समन्वय कर आरोपी के नई दिल्ली से बैंगलौर होते हुए नागपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही स्थानीय सी.आई.एस.एफ की टीम के सहयोग से आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपी के बैंक खातों एवं संपत्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है अभी तक तलाशी के दौरान मिली संपत्तियों व नगदी के अलावा आरोपी के कुल 10 सावधी जमा (एफ.डी.आर) में 2 करोड़ 2 लाख 95 हजार 190 रूपये की राशि जमा होने तथा विभिन्न बैंकों में 174 बैंक खाते (जिसमें से 128 आरोपी के स्वयं एवं परिजनों व संस्थाओं के तथा 46 खाते शैक्षणिक संस्थाओं के हैं) बैंक खाते होने की जानकारी प्राप्त हुई है जिनका विवरण प्राप्त किया जा रहा है।