जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पेटीएम इम्प्लाई मर्डर : गायब प्रेमी की तिलवारा में मिली लाश .. देखे… वीडियो…

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में नर्मदा नदी के पुल पर कार में मिली पेटीएम इम्प्लाई युवती की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। गायब प्रेमी बादल की लाश तिलवारा में बरामद हुई है।

 

a7bf2979 881e 463a b3b4 b2ed3375dd6eइस मामले में जोगनी नगर रामपुर निवासी अनिभा केवट (25) की हत्या के पीछे प्रेम त्रिकोण की कहानी सामने आ रही है। पुलिस की पतासाजी में यह जानकारी सामने आई है कि हत्या के संदेही बादल पटेल के अनिभा से प्रेम संबंध थे। फर्जी पत्रकारों के गिरोह में शामिल बादल के गत वर्ष जेल जाने के बाद अनिभा ने उससे दूरी बना ली थी। इसके बाद आइटी पाकज़् स्थित निजी कंपनी के एक मैनेजर से अनिभा की दोस्ती हो गई। बादल को जब इस बात का पता चला तो वह आगबबूला हो उठा।

अनिभा का शव कार की पिछली सीट पर मिला था।

कंपनी ने मैनेजर का तबादला भोपाल कर दिया था, परंतु अनिभा मैनेजर के संपकज़् में रही। किसी और युवक के साथ अनिभा की दोस्ती बादल को बदाज़्श्त नहीं थी। इसी वजह से अनिभा को जान गंवानी पड़ी। हत्याकांड की तह तक जाने में जुटी पुलिस ने यह आशंका जताई है कि गोली मारकर अनिभा की हत्या करने के बाद बादल ने नमज़्दा नदी में छलांग लगा दी थी। गोताखोर कल से बादल की तलाश करते रहे और आज सुबह उसका शव तिलवारा के पास मिल गया। इधर, पुलिस ने भोपाल में नौकरी कर रहे अनिभा के दोस्त से संपर्क किया है। जबलपुर लाकर उससे पूछताछ की जाएगी। बादल व अनिभा के मोबाइल की सीडीआर भी निकाली जा रही है।

21 5

बादल और दूसरा दोस्त शादीशुदा-

बादल का विवाह वर्ष 2014 में हुआ थाअनिभा का दूसरा दोस्त भी शादीशुदा है। बादल की पत्नी परिवार संभालती है। जबकि दोनों के बच्चे नहीं हैं। बादल माता-पिता की इकलौती संतान है। दो माह पूवज़् उसकी मां की कैंसर से मौत हो गई थी। बादल फजीज़् पत्रकारों के गिरोह में शामिल होकर अड़ीबाजी व ब्लैकमेलिंग करने लगा था। उसके माता-पिता पापड़ बनाकर होने वाली आय से परिवार का भरण-पोषण करते थे। मां की मौत के बाद पिता ने पापड़ बनाना बंद कर दिया। स्वजन से हुई पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि जेल जाने के बाद से बादल परेशान रहने लगा था। कैंसर से मां की मौत के बाद उसकी मनोदशा और बिगड़ गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button