जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर मेडिकल में शर्मसार करने वाली घटनाः यूडीसी कंपनी में महिला सिक्योरिटी गार्ड का वीडियो बनाकर ब्लेकमेलिंग

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक महिला सिक्योरिटी गार्ड का वीडियो बनाकर दो सुपरवाइजर और एक आफीसर पर ब्लेकमेल करने का आरोप लगाया गया है। महिला ने इसकी शिकायत गढ़ा थाने और महिला थाने में दर्ज कराई है।

महिला सिक्योरिटी गार्ड ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 20 जून को पहली मंजिल पर सिक्योरिटी अधिकारी दीपक पांडे, सुपरवाइजर अरविंद पांडे और वेेंकटेस गोस्वामी ने यह कहकर बुलाया कि एक महिला परेशान कर रही है। जाकर देखा तो वहां कोई महिला परेशान कर रही थी। कुछ देर बाद दो अधिकारियों ने हाथ पकड़ लिया जबकि तीसरा सुपरवाइजर वीडियो बनाने लगा। पूछने पर कुछ भी नहीं बताया।

c6a83f49 a6a0 468f 95ba 75f951cb06f2

डर के कारण तीन दिन ड्यूटी नहीं गई , मुझे निकाल दिया गया
पीड़िता ने महिला ने शिकायत में बताया कि अधिकारियों की हरकतों के कारण वह तीन दिन तक ड्यूटी में नहीं गई। मैंने तीनों अधिकारियों से वीडियो डीलिट करने को कहा लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद मैंने तीनों की शिकायत हरिजन थाने में करने की धमकी दी तो मुझे रात में 12 बजे बुलाया गया और धमकी देकर लिखवाया गया कि उसने जो कहा है वह गुस्से में आकर कहा है। अधिकारियों की धमकी से डर गई और उनने जो कहा था मैंने लिख दिया। इसके बाद मुझे नौकरी से निकाल दिया गया।

कंपनी के जिम्मेदारों का दावा झूठ बोल रही महिला
इस घटना के बाद यूडीसी कंपनी के जिम्मेदारों से बात की गई उनका कहना था कि महिला झूठ बोल रही है वह समय पर नौकरी नहीं कर रही थी इसलिए अधिकारियों ने उसे डांटा है। महिला के पास ऐसे कोई सबूत नहीं है जिसमें कहा जाए कि सुरक्षा अधिकारियों ने उसके साथ बदसलूकी की है। इधर गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button