JABALPUR NEWS- शराब नहीं पीने पर बाइक में लगा दी आग : शराबी दोस्त ने कहा था-यदि बैठकर पिओगे तभी घर जा सकोगे!
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में दोस्त के साथ बैठकर शराब नहीं पीना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब दोस्त ने शराब नहीं पीने पर मारपीट शुरु कर दी। जिसके बाद युवक अपनी बाइक छोड़कर मौके से जान बचाकर भागा, लेकिन गुस्से से आग बबूला हुए शराबी दोस्त ने बाइक में आग लगा दी और चलता बना। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जाचं में लिया है।
जानकारी अनुसार आकाश मेहतो 25 वर्ष निवासी मोदीबाड़ा थाना केण्ट ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर से सामान खरीदने गोरखपुर गया था कुम्हार मोहल्ला में शराब पी थी। दरमियानी रात शराब पीकर अपनी बाइक होण्डा साईन क्रमांक एमपी 20 एन एन 1653 से जा रहा था तभी रौनक भौरेल ने उससे लिफ्ट मांगी तो उसने रौनक केा पीछे बैठा लिया। संपत साड़ी दुकान के पास कुलिया में रौनक ने गाड़ी रोकने के लिये कहा तो उसने गाड़ी रोकी, रोनक ने कहा कि चलो शराब पीते हैं उसने शराब पीने से मना किया तो रौनक उसे मारने के लिये दौड़ा। वह अपनी बाइक छोड़कर भागने लगा तो रौनक ने कहा कि बाइक में आग लगा दूंगा । वह डर के कारण भाग कर अपने घर आ गया। दूसरे दिन जाकर देखा तो उसकी मोटर सायकल कुलिया में जली पड़ी थी। रौनक भौरेल ने उसकी बाइक जला दी।