जबलपुरमध्य प्रदेश
रिक्शा चालक झूला मौत के फंदे में : पारिवारिक तंगी के कारण था तनाव में, शराब का था आदी

जबलपुर, यशभारत। चरगवंा के सुनवारा में एक युवक ने दरमियानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
चरगवां टीआई विनोद पाठक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरिवर पटैल पिता मौजू पटैल 40 वर्ष ग्राम सुनवारा का रहने वाला था और पेशे से रिक्शा चालक था। जिसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक शराबी था और बताया जाता है कि पारिवारिक तंगी के चलते तनाव में था। पुलिस मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल करने में जुटी है।