गढ़ा में शातिर बाइक चोर से 3 स्कूटी बरामद : नकली चाबी लगाकर उड़ा लेता था वाहन, लॉक तोडऩे में भी जबाव नहीं
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा पुलिस ने एक ऐसे शातिर बाइक चोर को दबोच लिया है जो पलक झपकते ही नकली चाबी लगाकर, बाइक उड़ा लेता था और फरार हो जाता था। इतना ही नहीं आरोपी लॉक तोडऩे में भी सिद्धहस्त है। पकड़े गए युवक से पुलिस ने तीन स्कूटी बरामद की हैं। जिससे पूछताछ जारी है।
गढ़ा एसआई ब्रजेन्द्र तिवारी ने बताया कि अंकित दाहिया 22 साल पिता द्वाराका प्रसाद दाहिया निवासी स्मार्ट सिटी के पीछे स्कूटी लेकर बेचने की फिराक में था। मुखबिर ने सूचना दी कि युवक संदिग्ध है और सस्ते में वाहन बेंचने की बात कर रहा है। संदेह है कि वाहन चोरी का हो सकता है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दबिश देकर आरोपी युवक को दबोच लिया और जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि नकली चाबी लगाकर उसने तीन स्कूटी उड़ा ली थीं।
अधारताल थाने का है बदमाश
पुलिस ने बताया कि अंकित पूर्व में भी थाना अधारताल अंतर्गत हुई चोरियों में पकड़ा जा चुका है। जिसने अब वारदात का तरीका बदलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के अन्य साथी भी हो सकते है, जो इस काम में उसका साथ दे रहे थे। पुलिस उनकी भी सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।