जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पुलिस की गिरफ्त में तीन चोर, चंद घंटों में किया चोरी का पर्दाफाश…. पढ़ें पूरी खबर

मंडला lथाना नैनपुर अंतर्गत पुराना अस्पताल स्थित संजीवनी क्लिनिक नैनपुर में शुक्रवार को अज्ञात चोर द्वारा खिड़की तोड़कर अंदर रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की रिपोर्ट नैनपुर थाने में दर्ज कराई गई। चोरी की रिपोर्ट पर थाना नैनपुर में अपराध बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। चोरी के मामले में अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी नैनपुर के द्वारा उक्त चोरी में संलिप्त आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने के लिए 6 सदस्यीय टीम का गठन किया गया।

 

बताया गया कि 6 सदस्यीय टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों के संबंध में लगातार मुखबीरों से जानकारी प्राप्त कर तलाश पतासाजी की गई। इस दौरान पुलिस टीम को चोरों के संबंध में अहम जानकारी प्राप्त हुई। चोरी में संलिप्त गणेश उर्फ बी मरकाम पिता मुनिम मरकाम 22 साल निवासी वार्ड नंबर 15 नैनपुर, विक्रम उर्फ भूरा पिता कमोद साहू 24 साल निवासी वार्ड नंबर 15 नैनपुर एवं पवन लिल्हारे पिता मारूति लिल्हारे 48 साल निवासी वार्ड नंबर 1 गौरी शंकर नगर बूढ़ी जिला बालाघाट हाल वार्ड नंबर 14 सीताराम टोला को नैनपुर पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में तीनों ने चोरी करना स्वीकार किया। तीनों चोरो से चोरी किए एलईटी मानिटर, 1 नग दरी 12 वाई 20 कीमत 30 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में चोरी, हत्या और मारपीट, आम्र्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध है। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

तीनों पर दर्ज है 22 अपराध 

बताया गया कि चोरी की वारदात में गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड दर्ज है। जिसमें पवन लिल्हारे के विरूद्ध कुल 15 अपराध पंजीबद्ध है। गणेश उर्फ बी मरकाम के विरूद्ध 4 अपराध पंजीबद्ध है और विक्रम उर्फ भूरा पर 3 अपराध पंजीबद्ध है।

इनकी रही विशेष भूमिका 

चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में नैनपुर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक बलदेव मुजाल्दा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक केके विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक निधि नेमा, उपनिरीक्षक राजकुमार हिरकने, सउनि वंदना नाग, आरक्षक ओमप्रकाश बघेल, रामलाल मोय, सुरेश जैतवार, विशाल, दुर्गेश लिल्हारे सायबर सेल मंडला सुरेश भटेरे, सुर्यचंद बघेल की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel