जबलपुरमध्य प्रदेश
जन्मदिन मनाने जा रहे छात्र से दोस्त ने की चाकूबाजी : पैसों की डिमांड पूरी ना होने पर दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा में जन्मदिवस मनाने स्कूल से जा रहे एक नाबालिग छात्र के साथ तीन दोस्तों ने पैसों की डिमांड करते हुए जमकर मारपीट की। जब उसने विरोध किया तो चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार नाबालिग निवासी तकिया मोहल्ला गढ़ा ने बताया कि वह हितकारिणी स्कूल में क़क्षा 11 वीं में पढ़ाई करता है । उसका जन्मदिन था , जिसके बाद उसने स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूल के बाहर खड़ा था । उसी समय स्कूल में पढऩे वाले कक्षा 12 वीं के देवांश तिवारी अपने 2 दोस्तों के साथ आया और पुराने विवाद पर गाली देने लगा और शराब पीने के लिये रूपये की मांग करने लगा। उसने रूपये देने से मना किया तो तीनों मारपीट करने लगे। जब उसने विरोध किया तो चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।