देश
एसडीएम- एसडीओपी ने की कार्रवाई : मार्केट से इन दुकानों को हटाया गया
यश भारत डिंडोरी। डिंडौरी नगर सब्जी मण्डी के सामने स्थित मीट दुकानों एवं बस स्टैण्ड स्थित मछली दुकानों पर कार्यवाही करते हुए आज एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबु देवांगन एवं एसडीओपी श्री केके त्रिपाठी के संयुक्त निर्देशन में उक्त दुकानों को मार्केट से हटाया गया। साथ ही संबंधित व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर मीट विक्रय न करने के संबंध में समझाइस भी दी गई।
उक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार डिंडौरी श्री रामप्रसाद मार्को, थाना प्रभारी श्री गिरवर सिंह उइके सहित राजस्व और पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद रहा।