संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन, संभाग के सभी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे जबलपुर
जबलपुर, यश भारत। शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सभा कक्ष में जबलपुर संभाग की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जहां अपर मुख्य सचिव संजय दुबे द्वारा संभाग के विकास कार्यों और समन्वय को लेकर चर्चा की गई इस दौरान संभाग के प्रमुख जनप्रतिनिधि के साथ-साथ सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान शहर से जुड़े हुए मुद्दों को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी बैठक में मौजूद पाटन विधायक द्वारा जल जीवन मिशन के विषय में अपनी बात रखी और कहा कि जिन ठेकेदारों के द्वारा पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है वह गुणवत्ता हीन हैं साथ ही साथ सड़कों के रीस्टोरेसन्न का काम भी सही तरीके से नहीं हो रहा है ।जिसको लेकर बैठक में मौजूद मंत्री संपत्तिया ऊके ह और अपर मुख्य सचिव संजय दुबे द्वारा निर्णय लिया गया कि जहां पर ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन काम किया जाएगा वहां उसकी राशि काटकर पंचायत को दी जाएगी और उसे सुधार कार्य होगा साथ ही साथ जबलपुर के पाटन और बरगी विधानसभा क्षेत्र में सर्वे के बाद पंचायत को राशि प्रदान करने की बात कही गई। बैठक के बाद संजय दुबे द्वारा मीडिया से अनौपचारिक चर्चा करते हुए बताया गया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ सीधे संवाद करें और जनता की समस्या का समाधान करें। जिसे देखते हुए यह बैठक रखी गई थी जिसमें अलग-अलग विषयों पर चर्चा की गई और कुछ बिंदुओं पर तात्कालिक रूप से निर्णय भी लिए गए हैं वहीं कुछ कार्यों को लेकर कार्य तेजी से करने की बात कही गई है ।वहीं अपर मुख्य सचिव संजय दुबे द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया कि जनप्रतिनिधियों ने जल शक्ति मिशन को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है साथ ही साथ बिजली और ट्रांसफार्मर को लेकर भी शिकायत में सामने आई हैं ।जिन्हें संबंधित फोरम पर रखकर जल्द ही ठीक किया जाएगा।