जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

चोरों ने शासकीय भवन कक्ष में चोरी की वारदात को दिया अंजाम : मच गया हड़कंप… 

मंडला| विकासखंड नारायणगंज मुख्यालय में चोरी की वारदात पर विराम तो लगा, लेकिन इस विराम के बाद चोर फिर सक्रिय हो गए। अज्ञात चोर चोरी की वारदात को बहुत ही सफाई से अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते है। चोर पुलिस के खेल में चोर पुलिस की गिरफ्तार से बहुत दूर है। विगत दिनों हुई चोरियों का भी खुलासा आज दिनांक तक नहीं हो सका है। जिसमें लाखों के सोने, चांदी के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ किया था। चोरी पर लगे विराम के बाद अज्ञात चोर एक बार फिर सक्रिय होते नजर आ रहे है।

 

नारायणगंज मुख्यालय में स्थित जनपद पंचायत नारायणगंज सभा कक्ष के पीछे बीआरसी कार्यालय के सामने वाले कक्ष में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जानकारी अनुसार नारायणगंज क्षेत्र में एक बार फिर चोर सक्रिय हो गए है। चोर अब घरों को छोड़कर शासकीय कार्यालयों को निशाना बनाना शुरू कर दिए है। विगत दिवस जनपद पंचायत नारायणगंज सभा कक्ष के पीछे बीआरसी कार्यालय के सामने वाले कक्ष में सर्व शिक्षा अभियान एवं मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की कार्यालयीन सामग्री पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक श्रुति सागर उपाध्याय ने बताया कि विगत दिवस 3 दिसंबर की दोपहर को बीआरसी कार्यालय के सामने वाले कक्ष में सर्व शिक्षा अभियान के कर्मचारी कुछ कार्यालयीन सामग्री निकालने गए हुए थे। जैसे ही कर्मचारी ने उस कक्ष के सामने का दरवाजा खोला तो पीछे का दरवाजा टूटा और खुला हुआ था।

 

इसके साथ ही सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर कक्ष में घुसने का प्रयास चोरों द्वारा किया गया, लेकिन सामने से सफल नहीं हो सके और पीछे के दरवाजें से अंदर घुसकर कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सर्व शिक्षा अभियान के कर्मचारी ने बताया कि कक्ष में रखी सामग्री की जांच की तो पता चला कि यहां से बहुत सी सामग्री चोरों ने चोरी कर ले गए है। इसकी जानकारी तत्काल थाना टिकरिया पुलिस को दूरभाष में दी। सूचना मिलने के बाद टिकरिया थाना पुलिस स्टाप ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोर द्वारा चोरी का मामला दर्ज कर लिया।

 

बताया गया कि शासकीय भवन में रखे सर्व शिक्षा अभियान एवं मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की कार्यालयीन सामाग्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई। जिसकी रिपोर्ट टिकरिया थाने में आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक ने कराई है। रिपोर्ट में बताया गया कि शासकीय कक्ष से कार्यालयीन समाग्री में से दो नई कुर्सी गददे वाली, एक रिवालविंग चेयर, दो गददे फोम के अज्ञात चोरों ने चोरी की है। चोरी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की पतासाजी टिकरिया पुलिस कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button