डेम में मिला लापता युवक का शव : सुसाइड नोट में प्रताड़ित करने का आरोप : परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर किया हंगामा
मंडला lजिले के बिछिया विकासखंड के थाना बिछिया अंतर्गत बिछिया बांध में एक लापता युवका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शिनाख्त के बाद मृतक की पहचान बिछिया निवासी शाहिद खान के रूप में की गई। बताया गया कि मृतक 19 सितंबर से लापता था। जिसकी पतासाजी, खोजबीन की जा रही थी। इसी दौरान बिछिया के सरही डेम में लापता युवक का शव मिला। वहीं शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आत्महत्या करने की बात लिखी है। मृतक युवक का पीएम कराकर परिजनों को दिया गया।
मृतक की पत्नि और परिजनों ने स्थानीय कुछ लोगों पर प्रताडऩा के आरोप लगाए है। जिसके कारण शाहिद खान की मृत्यु हुई है। जिसकी लिखित शिकायत बिछिया थाने में की गई है।
जानकारी अनुसार तीन दिनों से युवक शाहिद खान लापता था। शनिवार को युवक का शव बिछिया के ही एक डेम में मिला। वहीं एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसके बाद परिजन, स्थानीय लोग और रिश्तेदारों ने बिछिया थाने के सामने मृतक का शव रखकर जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि जिनके कारण यह घटना हुई है, उन पर कार्रवाई की जाए। वहीं थाने में हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे, उन्होंने मामला शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन परिजन दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। बिछिया थाने में मृतक के परिजनों ने लिखित शिकायत में बिछिया के स्थानीय लोगों पर परेशान करने, घर में तोडफ़ोड़ करने के आरोप लगाए है। शनिवार को आवेदिका श्रीमती मेहरूननिशा पति शाहिद खान 43 साल निवासी रेस्ट हाउस मोहल्ला बिछिया ने लिखित आवेदन देते हुए बताया कि उसके पति 19 सितंबर को अपने घर से चले गए थे, उसी रात्रि करीब 09.30 बजे अनावेदकगण एवं अन्य लोगों ने आवेदिका के घर आकर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर में बुलडोजर चलाने की बात कहकर घर के बाहर रखे सामानो को तोडफोड करने लगे। इनके द्वारा आये दिन आवेदिका के परिजनों को परेशान करते है। कई बार समझाने की कोशिश की गई लेकिन नही माने। जिसके कारण आवेदिका का परिवार डरा सहमा है। इसके बाद शनिवार की दोपहर को युवक शाहिद खान का शव बिछिया के नजदीक बांध में मिला। इस घटना की जानकारी आवेदिका ने अपने समाज एवं परिजनों को बताई। 19 सितंबर को आवेदिका के घर में हुई घटना के साक्षियों ने लिखित शिकायत के दौरान अपना बयान दिया है। परिजनों ने उक्त दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
बिछिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र धुर्वे ने बताया कि युवक कुछ दिनों से लापता था। सरही डेम के पास युवक की बाइक दिखी। जिसके बाद शनिवार को डैम में तलाशी की गई तो युवक का शव मिला है। इसके साथ ही युवक की बाइक में एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।