घर का ताला तोड़कर नगदी सहित जेवरात की चोरी करने वाले गिरफ्तार : विजयपानी ग्राम का मामला,धूमा पुलिस की कार्यवाही
सिवनी यश भारत-जिले के धूमा थाना अंतर्गत विजयपानी ग्राम में घर का ताला तोड़कर नगदी सहित जेवरातों की चोरी करने वाले 2 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नगदी सहित जेवर बरामद किए हैं।
धूमा थाना प्रभारी सतीश उइके ने बताया कि 31 अगस्त को छोटेलाल पिता सुम्मीलाल यादव उम्र 40 साल निवासी विजयपानी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सुबह 11 बजे खेत पर काम करने गया था। उसकी पत्नि घर में ताला लगाकर धूमा गई थी। शाम करीवन 4 बजे जब घर आये देखा तो घर के दरवाजे के ताला टूटा मिला। पेटी में पत्नि के जेवर और नगदी 4500 रुपये नही मिले। रिपोर्ट पर थाना घूमा में अपराध क्र. 290/24 धारा 331(3),305 बी.एन.एस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद टीम बनाकर जांच शुरू की गई।
और राहुल सेन पिता मोतीलाल सेन उम्र 28 साल व रामेवर पिता रामदयाल पटेल उम्र 31 साल दोनो निवासी विजयपानी थाना धूमा को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने चोरी करना कबूल किया। आरोपी रामेश्वर पिता रामदयाल पटेल उम्र 31 साल निवासी विजयपानी थाना धूमा का चोरी का आदतन आरोपी है। जिसके खिलाफ थाना धूमा में अपराध क्र. 132/20,133/20,135/20,136/20 धारा 457,380,411,34 भादवि के पंजीबध्द है। जो थाना धूमा में निगरानी बदमाश भी है। इनसे 1 चांदी की कडडोरा वजनी करीब 5 किलो किमती 45,000 रुपये। 3 जोडी पायल चांदी की किमती 25,500 रुपये। बच्चे की बेडी 2 नग चांदी की किमती 5000 रुपये। चांदी की चौडी एक जोडी किमती 5,000 रुपये। नगदी 1,000 रूपये। बरामद किए गए।इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी धूमा सतीश उइके, सहायक उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक जयराम ठाकुर, आरक्षक अरुण पटेल, रवि यादव, सतीश ठाकुर, जितेन्द्र सोनी शामिल रहे।साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अपने मकान को सूना न छोडे। किसी न किसी चोकीदार या रिश्तेदार को देख रेख के लिये बताये।