![40% मंत्रियों का पत्ता हरियाणा में होगा साफ? लिस्ट पर चर्चा आज, जानें- BJP कैसे करेगी कैंडिडेट्स का चुनाव 1 एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार होते होते बचा 64 1](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2024/08/एयर-इंडिया-का-विमान-हादसे-का-शिकार-होते-होते-बचा-64-1.jpg)
90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में एक फेज में विधानसभा चुनाव होंगे. एक अक्टूबर, 2024 को वोटिंग होगी, जबकि चार अक्टूबर को रिजल्ट आएगा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आज (29 अगस्त, 2024) बड़ी बैठक है. यह मीटिंग दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर होगी, जहां पर पहली लिस्ट के लिए राज्य की 90 सीटों में से आधी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो सकते हैं. आइए, जानते हैं डिटेल्स:हरियाणा में आज यानी गुरुवार (29 अगस्त, 2024) को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी. दिल्ली में सुबह साढ़े 10 बजे यह अहम मीटिंग पार्टी चीफ जेपी नड्डा के घर पर होगी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी बैठक में हरियाणा की लगभग आधी सीटों (45) के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दे सकती है, जिसकी सूची शुक्रवार को आएगी.