जबलपुर से होकर पुरी गंगासागर एवं अयोध्या जाएगी भारत गौरव ट्रेन 9 रात एवं 10 दिनों की रहेगी यात्रा
जबलपुर यशभारत ।
भारत सरकार का उपक्रम भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा आगामी माह में भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलने की घोषणा की गयी है। इसके तहत यह ट्रेन इंदौर से आगामी 20 सितम्बर को चलकर अगले दिन जबलपुर आएगी. जिसमे जबलपुर परिक्षेत्र के यात्रियों को लेकर यह ट्रेन पुरी, गंगा सागर, अयोध्या आदि स्टेशनों पर जाएगी। इस संबंध में बताया गया कि उक्त ट्रेन में 9 रात एवं 10 दिनों की यात्रा के लिए इच्छुक शयनयान श्रेणी में 17,200/- रूपये एवं थ्री ए सी में 27,750/- तथा ए सी टू में 36,500/- रूपये का भुगतान करके अपना आरक्षण आर सी टी सी के जबलपुर स्टेशन पर स्थित कार्यालय अथवा आन लाईन करा सकते है. यह ट्रेन इंदौर से चलकर जबलपुर आकर कटनी, बिलासपुर मार्ग से पुरी, गंगा सागर तक जाएगी. वहां से गया स्टेशन, वाराणसी,अयोध्या होकर कटनी मार्ग से वापस जबलपुर से होते हुए इटारसी, कमलापति स्टेशन से होकर इंदौर में पूर्ण होगी. आर सी टी सी द्वारा यात्रा में सभी को सात्विक भोजन एवं सड़क मार्ग की सुविधा सहित विभिन्न शहरो में रुकवाने की भी व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान धार्मिक स्थलों पर दर्शन की भी व्यवस्था आर सी टी सी द्वारा की गयी है. यह बहुत ही किफायती एवं सुविधाजनक यात्रा टूर है जिसमे प्रत्येक यात्री की देखरेख आदि पर पूरा फोकस किया जायेगा. यात्रा का अग्रिम आरक्षण के बाद किसी कारण वश यात्रा न करने पर पैकेज से न्यूनतम राशी काटकर धन वापसी की जाएगी। उक्त जानकारी आई आर सी टी सी के सहायक प्रबंधक मोसेस बेंजामिन, एक्जेकेटिव रौनक भल्ला एवं मंडल के सादिक खान ने एक पत्रकारवार्ता में दी।आर सी टी सी द्वारा इसके पूर्व भी भारत दर्शन, पर्यटन स्पेशल यात्री गाडियों का संचालन सफलता पूर्वक किया गया है जिसमे महाकौशल क्षेत्र के लोगो ने भी बड़ी संख्या में लाभ उठाया था. उक्त भारत गौरव पर्यटन ट्रेन द्वारा पुरी,गंगा सागर भव्य काशी यात्रा का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील आर सी टी सी ने सभी से की है।