Jabalpur breaking -लापता लड़के के घर से बदबू, पुलिस को घर से मिलीं मां, बेटी की लाश,पुलिस ने कहा -, स्थिति अभी स्पष्ट नहीं, जांच जारी
जबलपुर यश भारत।गोहलपुर थाना अंतर्गत एक ही घर में दो महिलाओं के शव मिलने कीजानकारी सामने आई है।एक घंटे पूर्व पुलिस को सूचना मिली कि दरिहाई मस्जिद के पास एक घर से लगातार बू आ रही है जिसके बाद पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर पतासाजी की तो घर के अंदर दो महिलाओं की लाश मिली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिकों की शिनाख्त शिखा साहू 45 वर्षीय और श्यामा साहू 70 बर्षीय के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू क दी है। मामले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है 7 दिन पूर्व इसी साहू परिवार का युवक भी लापता हैं वहीं दूसरी तरफ 45वर्षीय महिला शिखा साहू का तलाकशुदा होना बताया जा रहा है। मामले को लेकर गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि दरहाई मस्जिद के पास दो महिलाओं के शव मिले हैं जिनको लेकर मर्ग कायम कर लिया गया अभी कुछ भी स्थिति साफ नहीं है पूर्ण रूप से जांच होने के उपरांत ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा