जबलपुर महापौर ने कलेक्टर को लिखा पत्रः राइट टाउन स्टेडियम में घूमने वालों से एजेंसी अवैध वसूली कर रही है
जबलपुर, यशभारत। पं. रविशंकर शुक्ल राइट टाउन स्टेडियम में मार्निंग-इवनिंग वाॅक करने वाले और खिलाड़ियों से ली जानी वाली फीस का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने स्टेडियम का संचालन और संधारण करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है। महापौर ने पत्र में कहा कि पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम राईट टाउन जबलपुर में संचालन एवं संधारण हेतु चयनित फर्म , एजेन्सी जबलपुर के द्वारा मॉर्निंग इवनिंग वॉकर्स से 100 रूपये खिलाड़ियों से निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त राशि की अवैध वसूली की जा रही हैं। साथ ही फर्म से हस्ताक्षरित अनुबंध की शर्तों का भी उलंघन किया जा रहा हैं।महापौर ने कहा कि फर्म के द्वारा कार्य में लापरवाही-अवैध फीस वसूली की जा रही हैं जिससे नगर निगम प्रशासन की छवि धूमिल हो रही हैं। महापौर ने कहा कि फर्म के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित करते हुये दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।