शौक है क्राइम करना : 19 वर्षीय गांजा तस्कर को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ में बताया-यह तो कुछ भी नहीं साहब…
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर पुलिस ने दरमियानी रात 19 वर्षीय गांजा तस्कर को करीब 7 हजार रुपए कीमत के गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में पहले तो बेखौफ होकर कह दिया कि उसका शौक है क्राइम करना और यह तो कु छ भी नहीं, बाद में जब पुलिस ने धाराएं गिनाई तो युवक पुलिस के पैर पकड़कर रोने लगा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि सेठी नगर बड़कुल सोनकर के घर के पास में दरमियानी रात सूचना मिली कि एक युवक गांजा सप्लाई करने यहां आने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर, छामा मारा तो 550 ग्राम गंाजा के साथ आरोपी युवक राज सोनकर पिता गोलू उर्फ गोविंद सोनकर उम्र 19 वर्ष निवासी बेलबाग मिला। जो एक कपड़े की थैली में गांजा लिए हुए था।
माल सप्लाई का समय है
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान तलाशी करने पर गांजा की थैली मिली, जिसमें सात हजार का गांजा था। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि यह उसके सप्लाई का समय होता है। वह गांजा कहां से लाया था और किसको सप्लाई करने जा रहा है, यह अभी तक आरोपी ने नहीं बताया है। जिससे सख्ती से पूछताछ जारी है।