जबलपुरमध्य प्रदेश

घमापुर हत्याकांड – पूर्व में गर्मायी राजनीति ,दो पूर्व मंत्री आमने-सामने,पूर्व मंत्री के आरोप पर विधायक का पलटवार -गलतियों को छुपाने सत्ता पक्ष कर रहा राजनीति, वहीं गोलीबारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 

जबलपुर यश भारत। 2 दिन पहले घमापुर थाना अंतर्गत हुई हत्या का मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है इस मामले को लेकर जहां पूर्व विधायक अंचल सोनकर ने क्षेत्रीय विधायक लखन घनघोरिया पर राजनीतिक संरक्षण के आरोप लगाए हैं वहीं पलटवार करते हुए विधायक लखन घनघोरिया ने इस पूरे मामले को कोरी राजनीति करार दिया है और इस पूरे मामले में पूर्व विधायक पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं

पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और सत्ता पक्ष उसे रोकने में नाकामयाब रहा है अब अपनी गलतियों को छुपाने के लिए वह सिर्फ राजनीति कर रहे हैं इसके अलावा उन्होंने वायरल हो रहे अंचल सोनकर के वीडियो पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।

           क्या कहा था पूर्व मंत्री ने

Screenshot 2024 08 03 21 43 18 73 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6

राकेश गोंटिया की हत्या को लेकर पूर्व मंत्री अंचल सोनकर सहित सैकड़ों लोगों ने घमापुर थाने का घेराव किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व मंत्री का कहना है कि यहां पर अपराधी खुलेआम लोगों की हत्या कर रहे हैं और पुलिस मौन बैठी हुई है. मामले में अंचल सोनकर ने क्षेत्रीय विधायक लखन घनघोरिया पर राजनीतिक संरक्षण के आरोप लगाए थे।

पकड़े गए दो‌ आरोपी

वहीं दूसरी तरफ मामले में फरार दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के मुताबिक चांदमारी निवासी  32 वर्षीय राकेश गोटिया इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में सेल्समैन था। बीती रात वह अपने रिश्ते के भाई शनि और दोस्त शुभम के साथ मोटर सायकिल से ग्वारीघाट क्षेत्र से लौट रहा था। देरारात वह जैस ही चांदमारी  नवीन दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचे तभी बदमाशों ने घेरकर अचानक पथराव करते हुए छह राउंड फायरिंग कर दी।  एक गोली राकेश के सिर पर लग गई, वहीं पथराव से भी उसे चोटें आ गई और उसकी मौत हो गई। आरोपी शिव रघुवंशी 22 वर्ष को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब  करन ङ्क्षसधी और यश थोराट को भी दबोच लियाहै।  S3 1

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button