union budget.मध्यप्रदेश के 29 सांसद सामने आकर बनें मध्यप्रदेश की आवाज, मैं उनके साथ हूं…: राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा
केंद्रीय बजट पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने किया अफसोस व्यक्त
एक्स एकाउंट पर पोस्ट करते हुए बयां किया मप्र का दर्द
जबलपुर,यशभारत। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट पर राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ कांग्रेसी विवेक कृष्ण तन्खा ने अफसोस व्यक्त किया है। अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो व पोस्ट करते हुए श्री तन्खा ने कहा कि मुझे बहुत अफसोस है कि केंद्रीय बजट में मध्यप्रदेश को कुछ भी नहीं मिला है। जबकि मध्यप्रदेश ने चुनाव में भाजपा का बहुत बड़ा साथ दिया है 29 की 29 सीटें भाजपा की आईं, छत्तीसगढ़ में भी 11 में से 10, गुजरात में भी स्थिति ठीक रही। बजट को लेकर श्री तन्खा ने सवाल खड़े किए हैं कि क्या मध्यप्रदेश को टूरिज्म में कुछ मिला क्या एयरपोर्ट को मिला या फिर मप्र में डिफेंस क्लस्टर आएगा। इसके साथ ही श्री तन्खा ने कहा है कि पीएम मोदी ने पूरा की पूरा केंद्रीय बजट आंध्रप्रदेश और बिहार पर केंद्रित करके पारित किया है।
मप्र के उपर है बड़ा कर्ज
मध्यप्रदेश के उपर साढे चार लाख करोड़ का कर्ज है उसको लेकर भी बजट में कुछ नहीं किया गया। मैं चाहता हूं कि मध्यप्रदेश के 29 सांसद सामने आएं मैं उनके साथ हूं क्योंकि अब वक्त आ गया है कि सभी सांसद मध्यप्रदेश की आवाज बनकर खड़े हों। श्री तन्खा के अनुसार मप्र की पीड़ा अब असहनीय होती जा रही है अगर हम बोलेंगे नहीं तो कोई सुनेगा भी नहीं।
००००००००००००
००००००००००००