प्री मानसून बारिश बनी आफत : परेशान स्थानीय लोगों और पार्षद ने गंदे पानी के बीच बैठकर दिया धरना
सड़क बन गई तालाब
ग्वालियर | प्री मानसून बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार जल भराव की समस्या देखने को मिल रही है नगर निगम के आनंद नगर वार्ड 5 में जल भराव से परेशान स्थानीय लोगों और पार्षद ने गंदे पानी के बीच बैठकर यहां धरना दिया और समस्या का निराकरण करने की मांग की कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी यहाँ पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल हुए।
नगर निगम द्वारा एक ओर जहां ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के नाम पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं तो वही पहली ही बारिश में नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है शहर में बारिश के बाद जगह-जगह जल भराव हो रहा है और नाली ओवरफ्लो हो रहे हैं शहर के आनंद नगर वार्ड पांच में जब जल भराव के कारण चौराहे पर पानी जमा हो गया तो स्थानीय लोगों के सब्र का बांध टूट गया स्थानीय पार्षद के साथ ही लोगों ने गंदे पानी के बीच बैठकर धरना देना शुरू कर दिया।
कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी मामले की जानकारी लगने पर तुरंत मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए निगम प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा एक और तो करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा किया जाता है लेकिन हकीकत कुछ और है शहर में जगह-जगह जल भराव के कारण लोगों के घरों में पानी जा रहा है और निगम अधिकारी अपने बंगलों में मीठी नींद सो रहे हैं शहर में जब लोग परेशान है तो अधिकारियों को अपने बंगलों से बाहर निकाल कर मैदान में आना चाहिए जिससे लोगों को परेशानी से निजात मिल सके|